सोनरूपा की कविताएँ

सोनरूपा

सोनरूपा का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायू जिले में हुआ. विख्यात कवि उर्मिलेश ने अपनी पुत्री सोनरूपा को बचपन से ही कविता का संस्कार प्रदान किया. सोनरूपा ने एम. जे. पी. रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से हिंदी में प्रथम श्रेणी में एम. ए. किया. फिर ‘आपातकालोत्तर कविता: संवेदना और शिल्प’ पर अपनी पी- एच. डी.  की. संगीत में रुचि के कारण इन्होने प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से ‘संगीत रत्नाकर’ की परीक्षा पास किया. आकाशवाणी दिल्ली, लखनऊ, बरेली एवं रामपुर केन्द्रों से कविताओं एवं गजलों का प्रसारण साथ ही गायन का भी प्रस्तुतीकरण. अब तक अनेक संस्थाओं के द्वारा सोनरूपा को पुरस्कृत किया जा चुका है. सामाजिक रूप् से भी सक्रिय सोनरूपा महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं.

सर्दियों का मौसम एक बार फिर दस्तक दे चुका है. सोनरुपा ने इन सर्दियों को कविताओं की गुनगुनी धूप में देखने का एक प्रयत्न किया है. इन सर्दियों में जिनमें खुद सोनरूपा के ही शब्दों में कहें तो  “सर्दियों में गीत सी दो पहर के बाद / एक सूफियाना आलम होता है / शाम से रात तक का / और सुबह ग़ज़ल सी”  तो आइए पढ़ते हैं सोनरूपा की ये सूफियाना अन्दाज वाली ये नयी कविताएँ.

सोनरूपा की कविताएँ


साल का दिसंबर निश्चित है
और ज़िन्दगी का दिसंबर
जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई,
अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर में भी हो जाया करता है

तीसरी सर्दी है तुम्हारे बिना
पहली तुम्हारे साथ थी
मैंने लाल गुलाब को सफ़ेद होते देखा है

तुम तापमान के घटने-बढ़ने को
सर्दियाँ-गर्मियाँ कहते हो
मुझमें ऐसा अक्सर होता है
वसंत, पतझड़, सावन,
कभी भी

४- 

उँगलियाँ स्पन्दनहीन
हथेली बर्फ़ हो जाती होंगी
रात गए ठंड से
जो लिख नहीं पा रहे हो न 
उसे कह मत देना 
तुम्हारा लिखा हुआ 
पढ़ सकती हूँ मैं कई बार 
तुम्हारा कहा हुआ नहीं 

५-

हाड़ कँपाती हुई ठंडजैसे अधूरे वाक्यांशों  
के विराम
फुटपाथों और सड़कों पर घूमा करते हैं

६- 

सर्दियों में गीत सी दोपहर के बाद
एक सूफ़ियाना आलम होता है
शाम से रात तक का
और सुबह ग़ज़ल सी
आफ़रीन आफ़रीन

  
सम्पर्क-
ई-मेल- sonroopa.vishal@gmail.com

(इस पोस्ट में प्रयुक्त पेंटिंग्स वरिष्ठ कवि विजेन्द्र जी की हैं)

सोनरूपा

सोनरूपा

सोनरूपा का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायू जिले में हुआ. विख्यात कवि उर्मिलेश ने अपनी पुत्री सोनरूपा को बचपन से ही कविता का संस्कार प्रदान किया. सोनरूपा ने एम. जे. पी. रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से हिंदी में प्रथम श्रेणी में एम. ए. किया. फिर ‘आपातकालोत्तर कविता: संवेदना और शिल्प’ पर अपनी पी- एच डी.  की. संगीत में रुचि के कारण इन्होने प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से ‘संगीत रत्नाकर’ की परीक्षा पास किया. आकाशवाणी दिल्ली, लखनऊ, बरेली एवं रामपुर केन्द्रों से कविताओं एवं गजलों का प्रसारण साथ ही गायन का भी प्रस्तुतीकरण. अब तक अनेक संस्थाओं के द्वारा सोनरूपा को पुरस्कृत किया जा चुका है. सामाजिक रूप् से भी सक्रिय सोनरूपा महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं.

सोनरूपा का कवि मन अपनी सीमाओं से परिचित है. उसमें बड़बोलापन नहीं है. अपने लान के गुलाब के माध्यम से सोनरूपा का कवि मन यह कहने- पूछने से नहीं हिचकता कि तुम्हारे लफ्ज हमारे अहसासों को व्यक्त कर सकते हैं क्या? कवि की सादगी ओढी हुई नहीं है. बल्कि वह तो अपनी जिन्दगी की उलझनों तक को जिन्दगी के आसमान पर कुछ पलों का बादल मान कर उसे बेफिक्र किये रहती हैं. हां दूसरों की चिन्ता उसे जरूर परेशान करती है और यहीं एक व्यक्ति मन कवि मन में तब्दील हो जाता है.



सोनरूपा रिश्तों की अपनी बेबाक परिभाषा गढ़े जाने के पक्ष में खड़ी हैं. ‘अलग अलग परिभाषा’ कविता इस मायने में बिलकुल अलग प्रेम कविता है कि यह समर्पण के दायरे से अलग उनमुक्तता का अपना बिलकुल नया रूपाकार- नया वितान गढ़ती है. सोनरूपा इस बात से भलीभांति अवगत हैं कि गरीबी दूर करने की तमाम घोषणाओं के बावजूद एक आम आदमी की जिन्दगी विडम्बनाओं से भरी पड़ी है. त्यौहार जो पहले व्यक्ति के जीवन में खुशी और उल्लास लाते थे अब विपदा की तरह आते हैं जिसमें तमाम खर्चों से व्यक्ति की जिन्दगी और फटेहाल हो जाती है. गरीब जिसकी जिन्दगी के सुराख हमेशा खुले रहते हैं और जिसमें वह जिंदगी भर उलझा रहता है फिर भी वह जिन्दगी की समस्याओं से भागता नहीं बल्कि उससे आजीवन जद्दोजहद करता है.

सम्पर्क – ‘नमन’, अपो.- राजमहल गार्डेन
               प्रोफेसर्स कालोनी, बदायू उत्तर प्रदेश, २४३६०१

ई- मेल- sonroopa.vishal@gmail.com

ब्लाग- http://www.likhnajaroorihai.blogspot.com/ 

उसकी लापरवाहियाँ

उसकी लापरवाहियाँ
उलझन बनें
बनती रहें
उस शख्स की मस्तियाँ
उलझनों को
जिंदगी के आसमान पर कुछ पल के बादलों सा मानकर
उसे
बेफ़िक्र किये रहती हैं

मेरे लॉन के गुलाब

मेरे लॉन के गुलाब
मुझे
अपनी खुशबू ,ख़ूबसूरती ,दर्द पर लिखने नहीं देते
पूछते हैं
क्या तुम्हारे लफ़्ज हमारा अहसास बयां कर सकते हैं ?
अब क्या लिखूं ?
नामुमकिन है अब लिखना मेरे लिए …….

सुर्खियाँ

लोगों को किसी की सुर्खियाँ
अपनी शांत सी नदी में लहरों का सा मजा देती हैं
मगर
किसी कि सुर्ख़ियों के दर्द का सैलाब
लोग देखते ही नहीं या देखना चाहते ही नहीं
फिर मजे के किरकिरे होने का डर भी है शायद …

अलग अलग परिभाषा

कहते हैं प्रेम में
हार क्या जीत क्या
लेकिन
कभी कभी
मैं प्रेम को नामंजूर भी करना चाहती हूँ
हर बार समर्पण
मुझे अपनी हार सा लगता है
शायद कुछ रिश्तों की अपनी अपनी परिभाषाएँ हैं ….

रिश्तों का दफ्तर

रिश्तों के दफ़्तर में
सुबह से शाम तक
हाजिरी की थकान से पस्त इंसान को
घर (खुद ) में भी सुकून कहाँ
किसी को समर्पण
किसी का समर्पण
जरूरी है सुकून के लिए
और हाजिरी में समर्पण की गुंजाइश है क्या ?

गरीब की जेब का सूराख

गरीब की फटी जेब के सूराख से
रेत की तरह
त्यौहार बिना गाये-बजाये
बीवी की पांच ग़ज की साड़ी
बच्चों की भूख कि निवाले
माँ-बाप के दर्द के मरहम
बड़ी आसानी से निकल जाते हैं
भले ही किस्मत नहीं खुल पाती जिंदगी भर उसकी
पर सूराख हमेशा खुले रहते हैं ….

डायरी

तुम हो मेरे अंतर की सहचरी
जब कभी मुखर हो जाऊं मै उद्देलित हो
जब कभी संभल न पाऊं मैं एकांकी हो
जब व्यक्त न कर पाऊं मैं मन की टीस को तब
खोलूँ तुमको,लिख डालूँ अपने मन का सच

डायरी
तुम हो मेरे अंतर की सहचरी
मेरे ‘मैं’ की प्रतिभागी तुम
मेरे सुख की सहभागी तुम
जब व्यक्त न कर पाऊं मैं सुख के गीत को तब
खोलूँ तुमको,लिख डालूँ अपने मन का सच

डायरी
तुम हो मेरे अन्तर की सहचरी
तुम सह्तीं मेरे शब्द-वाण
तुम सुनतीं मेरी व्यथा-कथा
जब व्यक्त न कर पाऊं मैं जग की रीत को तब
खोलूँ तुमको,लिख डालूँ अपने मन का सच

डायरी
तुम हो मेरे अन्तर की सहचरी………….

***         ***          ***